आजा सनम मधुर चांदनी में हम Lyrics in Hindi

Song: Aaja Sanam Madhur Chandni Mein Hum Song Lyrics
Movie: Chori Chori (1956)
Singer: LataMangeshkar, Manna Dey
Music: Shankar Jaikishan
Lyricist: Hasrat Jaipuri

आजा सनम मधुर चांदनी में हम Lyrics in Hindi

आजा सनम मधुर चांदनी में
हम तुम मिले तो वीराने में भी
आ जाएगी बहार
झुमने लगेगा आसमान
झुमने लगेगा आसमान

कहता है दिल और मचलता है दिल
मोरे साजन ले चल मुझे तारों के पार
लगता नहीं है दिल यहाँ
लगता नहीं है दिल यहाँ

भीगी-भीगी रात में
दिल का दामन थाम ले
खोयी खोयी ज़िन्दगी
हर दम तेरा नाम ले

चाँद की बहकी नज़र
कह रही है प्यार कर
ज़िन्दगी है एक सफ़र
कौन जाने कल किधर

चाँद की बहकी नज़र
कह रही है प्यार कर
ज़िन्दगी है एक सफ़र
कौन जाने कल किधर

आजा सनम मधुर चांदनी में
हम तुम मिले तो वीराने में भी
आ जाएगी बहार
झुमने लगेगा आसमान
झुमने लगेगा आसमान

कहता है दिल और मचलता है दिल
मोरे साजन ले चल मुझे तारों के पार
लगता नहीं है दिल यहाँ
लगता नहीं है दिल यहाँ

दिल ये चाहे आज तो
बादल बन उड़ जाऊं मैं
दुल्हन जैसा आसमां
धरती पर ले आऊँ मैं

चाँद का डोला सजे
धूम तारों में मचे
झूम के दुनियां कहे
प्यार में दो दिल मिले

चाँद का डोला सजे
धूम तारों में मचे
झूम के दुनियां कहे
प्यार में दो दिल मिले

आजा सनम मधुर चांदनी में
हम तुम मिले तो वीराने में भी
आ जाएगी बहार
झुमने लगेगा आसमान
झुमने लगेगा आसमान

कहता है दिल और मचलता है दिल
मोरे साजन ले चल मुझे तारों के पार
लगता नहीं है दिल यहाँ
लगता नहीं है दिल यहाँ

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.