Kaise Mujhe Tum Mil Gayi Lyrics Song 2008

Basic Details of Kaise Mujhe Tu Mil Gayi Song

  • Song: Kaise Mujhe Tu Mil Gayi Lyrics
  • Movie: Ghajini
  • Starring: Aamir Khan, Asin, Jiah Khan
  • Music Director: A R Rahman
  • Director: A.R. Murugadoss
  • Year: 2008
  • Producer: Allu Arvind, Madhu Varma
  • Lyrics: Prasoon Joshi

Kaise Mujhe Tum Mil Gayi Lyrics Song in Hindi

कैसे मुझे तुम मिल गयी
किस्मत पे आये ना यकीं
उतर आई झील में
जैसे चाँद उतरता है कभी
हौले हौले, धीरे से

गुनगुनी धूप की तरह से
तरन्नुम में तुम
छू के मुझे गुज़री हो यूँ
देखूँ तुम्हें या मैं सुनूँ
तुम हो सुकूँ, तुम हो जुनूँ
क्यों पहले ना आई तुम
कैसे मुझे तुम मिल गयी
किस्मत पे आये ना यकीं

मैं तो ये सोचता था, के आजकल
उपरवाले को फ़ुर्सत नहीं
फिर भी तुम्हें बना के वो
मेरी नज़र में चढ़ गया
रुतबे में वो और बढ़ गया

बदले रास्ते झरने और नदी
बदले दीप की टिमटिम
छेड़े ज़िंदगी धुन कोई नयी
बदली बरखा की रिमझिम
बदलेंगी ऋतुयें अदा, पर मैं रहूँगी सदा
उसी तरह तेरी बाहों में बाहें डाल के
हर लम्हा, हर पल

ज़िन्दगी सितार हो गई
रिमझिम मल्हार हो गई
मुझे आता नहीं किस्मत पे अपनी यकीं
कैसे मुझको मिल गयी तुम

You may like this:
vaalu kanula daana song lyrics in telugu
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.